Monday, April 14, 2008

एक शब्द का विभिन्न शब्द –भेदों में प्रयोग

एक शब्द का विभिन्न शब्द भेदों में प्रयोग

और-

संज्ञा- औरों का अनुकरण मत करो ।

सर्वनाम- तुम तो आ गए परन्तु और कहाँ चले गए ?

विशेषण- और रोटी लीजिए ।

अव्यय अच्छा और बुरा सभी संसार में है।

अच्छा -

संज्ञा- अच्छों का साथ करो ।

विशेषण- मोहन अच्छा लड़का है ।

क्रियाविशेषण- मोहन अच्छा गाता है ।

अव्यय अच्छा, तुम भी शैतानी कर रहे थे ।

कुछ-

संज्ञा- कुछ पढ़ रहे हैं कुछ आराम कर रहे हैं ।

सर्वनाम -इन पुस्तकों में कुछ अच्छी हैं ।

विशेषण- कुछ लोग अपनी प्रशंसा खुद करने लगते हैं।

अव्यय - कुछ कुछ बात तो ज़रूर रही होगी ।

थोड़ा-

संज्ञा थोड़ा और पढ़ लो ।

विशेषण- थोड़ा भोजन अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है ।

क्रियाविशेषण- थोड़ा बोलो ।

……………………………………………………………

इसी प्रकार-(बुरा, ज़्यादा ,गरीब ,बड़ा) के भी विभिन्न प्रयोग होते हैं ।

---रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'