Showing posts with label विश्व पुस्तक दिवस. Show all posts
Showing posts with label विश्व पुस्तक दिवस. Show all posts

Friday, April 25, 2008

विश्व पुस्तक दिवस तथा सांस्कृतिक संध्या

विश्व पुस्तक दिवस तथा सांस्कृतिक संध्या

केन्द्रीय विद्यालय आयुध उपस्कर निर्माणी हज़रतपुर में 23 अप्रैल 2008 को नेशनल बुक ट्र्स्ट इण्डिया के सहयोग से विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया गया ।इस आयोजन के अन्तर्गत प्रात: 8 बजे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रसिद्ध लेखक श्री पंकज चतुर्वेदी जी ने विद्यार्थियों को पोस्टर की विषयवस्तु की जानकारी दी । 64 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । कनिष्ठ वर्ग में मु शोएब आलम 8 स,प्रियंका भारद्वाज 8 ब , संवर्त हर्षित 8 स संध्या 7 स वरिष्ठ वर्ग में स्वाति वर्मा 12 ,अंजलि सिंह 9 अ ,विनय प्रताप सिंह 9 अ तथा महज़बीन आलम 9 अ क्रमश: प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे ।
5-30 बजे पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन श्रीयुत महेश प्रसाद महाप्रबन्धक आयुध उपस्कर निर्माणी हज़रतपुर ने किया ।प्रदर्शिनी में बच्चों ने पुस्तक पठन –अभिरुचि को प्रोत्साहित करने वाले प्रभावशाली पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । कला शिक्षिकाओं-कु प्रियंका यादव और श्रीमती पूर्णिमा बहल ने अपनी पेण्टिंग से प्रदर्शनी को और अधिक प्रभावशाली एवं सार्थक रूप प्रदान किया ।
प्रदर्शनी के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।सरस्वती वंदना, स्वागत गीत समूह –गान (जीवन की मुस्कान किताबें),अभिनय गीत ( हो जाओ तैयार साथियो) , कु श्रेयसी का एकल नृत्य , पुस्तकों की दुनिया ,पहाड़ी नृत्य की मन मोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव –विभोर कर दिया । कु आयुषी कक्षा 2 ने ‘सोन मछरिया जाल में’ की कविता की भावात्मक प्रस्तुति से सबको बहुत गहरे तक प्रभावित किया । श्रीमती सुदेश दत्त श्रीमती जी पी खन्ना एव संगीत शिक्षिका कु मोहिता सनाढ्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को अल्प समय में अपने परिश्रम से सराहनीय बनाया । कु आकांक्षा गौतम एवं शिशिर यादव ने स्वरचित कविताओं का वाचन किया ।
श्री पंकज चतुर्वेदी जी ने नेशनल बुक ट्र्स्ट के उद्देश्यों एवं योगदान की विस्तृत जानकारी दी ।नेशनल बुक ट्र्स्ट नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित एवं श्री आबिद सुरती द्वारा गुजराती से अनूदित श्री गीजू भाई वधेका की कहानियो की 9 वीं एवं 10 वीं शृंखला ‘अमवा भैया नीमवा भैया’ तथा ‘चोर मचाए शोर’ का विमोचन विद्यालय के विद्यार्थियों -मनीष गौतम कक्षा 12 एवं आयुषी कक्षा 2 के द्वारा कराया गया । ‘श्रीमती उमा प्रसाद अध्यक्षा महिला कल्याण समिति हज़रतपुर ने पोस्टर प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार श्री शेरजंग गर्ग एवं कथाकार श्री अमर गोस्वामी ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को अभिभूत कर दिया । डा रामस्नेही लाल शर्मा ‘यायावर’ (फ़ीरोज़ाबाद) एवं दिनेश दोषी( टूँडला) की सरस रचनाओं का श्रोताओं ने आनन्द लिया । श्रीयुत महेश प्रसाद जी महाप्रबन्धक ओ ई एफ़ एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा इस तरह के क्रार्यक्रम को इस क्षेत्र की एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि बताया; क्योंकि उत्तरप्रदेश स्तर पर केवल हज़रतपुर का इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु चयन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री ॠषि कुमार शर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य श्री चन्द्र देव राम ने किया ।

Sunday, April 20, 2008

विश्व पुस्तक दिवस

विश्व पुस्तक दिवस

23 अप्रैल 2008

आयोजक केन्द्रीय विद्यालय हज़रतपुर

सहयोग- नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया

(मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार)

अध्यक्षता- श्रीयुत महेश प्रसाद जी महाप्रबन्धक

आयुध उपस्कर निर्माणी हज़रतपुर

कार्यक्रम:-

पुस्तक विमोचन(नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया की दो पुस्तकें),

पु्रस्कार वितरण(चित्रकला प्रतियोगिता),

सांस्कृतिक कार्यक्रम(छात्रों द्वारा)

रचना-पाठ:-( सर्वश्री अमर गोस्वामी ,शेरजंग गर्ग, पंकज चतुर्वेदी ,यायावर आदि)

इस शुभ अवसर विद्यालय प्रांगण में

5 बजे अपराह्न

आप सादर आमंत्रित हैं ।

निवेदक-

रामेश्वर दयाल काम्बोज प्राचार्य

चन्द्र देव राम उपप्राचार्य

सभी शिक्षकगण

एवं छात्रगण