Thursday, January 31, 2008

उपकारी पेड़


आकांक्षा गौतम ,6 स

पेड़ हमें देते हरियाली
करना है उनकी रखवाली ।
फूलों के रंग हैं बिखरे
फल तो रसों से हैं भरे॥
मिलती हमको छाया है
यही पेड़ की माया है ।
सुबह से लेकर शाम तक
कोयल कूकी आम पर ।
लकड़ी ,कागज़ और दवाई
सदा पेड़ से हमने पाई ।
सदा काम में आती है
फूल ,फल ,छाल और डाली
ठण्डी-ठण्डी प्यारी-प्यारी
पीपल की छाया है निराली
होते पेड़ सदा उपकारी
जीवन के लिए शुभकारी ।
…………