Thursday, January 31, 2008

उपकारी पेड़


आकांक्षा गौतम ,6 स

पेड़ हमें देते हरियाली
करना है उनकी रखवाली ।
फूलों के रंग हैं बिखरे
फल तो रसों से हैं भरे॥
मिलती हमको छाया है
यही पेड़ की माया है ।
सुबह से लेकर शाम तक
कोयल कूकी आम पर ।
लकड़ी ,कागज़ और दवाई
सदा पेड़ से हमने पाई ।
सदा काम में आती है
फूल ,फल ,छाल और डाली
ठण्डी-ठण्डी प्यारी-प्यारी
पीपल की छाया है निराली
होते पेड़ सदा उपकारी
जीवन के लिए शुभकारी ।
…………

Friday, January 11, 2008

स्वागत –गीत



कवि-प्रदीप कुमार त्रिपाठी

आपके शुभ आगमन पर,

आज अभिनन्दन तुम्हारा
भाव-भीनी सुमन माला-
से मधुर वन्दन तुम्हारा ।
आपके शुभ आगमन पर
आज अभिनन्दन तुम्हारा
तुम सुखी हो स्वस्थ हो ,
कल्याण का दर्शन करो
हो यशस्वी ,हो मनस्वी ,
सफल हो जीवन तुम्हारा ।
आपके शुभ आगमन पर
आज अभिनन्दन तुम्हारा
देश और समाज तुम पर
गर्व का अनुभव करे
प्रेरणा दे और को
कर्त्तव्य का पालन तुम्हारा।
आपके शुभ आगमन पर
आज अभिनन्दन तुम्हारा
·········

प्रस्तुति-श्रीमती माधुरी मिश्र, पीजीटी (हिन्दी)
के वि हज़रतपुर

लेखक से मिलिए’’

















दीप प्रज्वलन-अध्यक्षा महिला कल्याण समितिश्रीमती वी उक़बा

अध्ययन
कर अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी लेखन से जुड़ें : क्षमा शर्मा

श्रीमती क्षमा शर्मा

श्री द्विजेन्द्र कुमार

· रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’ प्राचार्य
श्रीमती सुरेखा पाणंदीकर
श्रीमती उक़बा

केन्द्रीय विद्यालय हजरतपुर में नेशनल बुक ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आयोजित ‘‘लेखक से मिलिए’’ कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने देश के जाने–माने लेखकों- श्रीमती क्षमा शर्मा–कार्यकारी संपादक नंदन, श्रीमती सुरेखा पाणंदीकर एवं द्विजेन्द्र कुमार सम्पादकीय सहायक ‘पाठक मंच बुलेटिन’ से उनकी लेखन प्रक्रिया, उपब्धियों एवं उनकी रचनाओं के बारे में अनेक प्रश्न पूछकर अपनी ज्ञान -पिपासा को शान्त किया। एक छात्र के प्रश्न के उत्तर में श्रीमती सुरेखा पाणंदीकर ने कहा कि जीवन की छोटी से घटना भी कभी–कभी कहानी बन जाती है, जो कि बाद में पुस्तक के रूप में पाठकों के सामने आती है। अपनी पुस्तक ‘चिटकू’ का उदाहरण देकर उन्होने अपने कथन को प्रमाणित किया। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्रीमती सुरेखा ने बताया कि उनकी पुस्तक ‘सहेली’ की प्रेरणा उन्हें राजस्थान यात्रा के समय एक बालिका के चरित्र से मिली। श्रीमती सुरेखा पाणंदीकर को हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार, भारतेन्दु पुरस्कार तथा एशियन कल्चरल सोसाइटी द्वारा भी सम्मानित किया गया हैं।






· विमर्श –छात्रों द्वारा



श्रीमती क्षमा शर्मा के मतानुसार छोटे शहरों में आज भी लड़कियों के लिए उन्नति के पर्याप्त अवसर नहीं हैं इसकी तुलना में महानगरों में लड़कियों के लिये ज्यादा अवसर हैं। अपने संघर्षमय जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि व्यक्ति में अगर साहस है तो वह विपरीत परिस्थितियों में भी बड़ा कार्य कर सकता है।
अपने विगत तीन दशकों में लेखन फिल्म, दूरदर्शन आदि पर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी श्रीमती क्षमा शर्मा देश के कई‍र् प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं- जैसे हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार, भारतेन्दु हरिश्चन्द पुरस्कार आदि।
क्या इलैक्ट्रानिक मीडिया के कारण देश की कई प्रतिष्ठित साहित्यक पत्रिकाओं का प्रकाशन बंद हुआ है? प्रश्न के उत्तर में श्रीमती शर्मा ने कहा इसके लिये इलैक्ट्रानिक मीडिया को दोष देना गलत है इसका वास्तविक कारण पाठक की रूचि में परिवर्तन है, वास्तव में तो इलैक्ट्रानिक मीडिया ने प्रिंट मीडिया को फायदा पहुँचाया है ।अपने कथन को प्रमाणित करने के लिये उन्होने भीष्म साहनी के उपन्यास, तमस का उदाहरण दिया। जिसके टी.वी. पर प्रसारित होने पर इस उपन्यास की माँग बढ़ी।
श्रीमती क्षमा शर्मा, द्विजेन्द्र कुमार एवं श्रीमती सुरेखा पाणंदीकर ने सभी छात्र–छात्राओं का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में लेखन से जुड़ें।
श्रीमती सुरेखा एवं श्रीमती क्षमा शर्मा ने बच्चों के साथ मिलकर किताबों की दुनिया, हमारी ये दुनिया..........आशु कविता की रचना की।
कार्यक्रम का प्रारम्भ श्रीमती क्षमा शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती वेरोनिका उक़बा अध्यक्ष महिला कल्याण समिति ओ.ई.एफ. हजरतपुर द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा हुआ।
आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्रीय विद्यालय ओ.ई.एफ. हजरतपुर के प्राचार्य रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’ ने विश्वास व्यक्त किया कि नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम से विद्यालय के छात्र–छात्राओं में लेखन के प्रति रूचि बढ़ेगी तथा लेखकों से विभिन्न प्रश्नों पर प्रश्न कर वे उनका यथोचित उत्तर पा सकेंगे। प्रश्न मंच कार्यक्रम में विद्यालय के–कु. पल्लवी दीक्षित, कु. पूजा गौतम, सोनाली सिंह, शालिनी, कु. सुलेखा, आदित्य राणा, मनीष गौतम, नीरज पांडे, कु. भूमिका शर्मा, ऋचा भारती, अजीत सिंह, गजेन्द्र यादव, शेखर सुमन पांडे ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रश्नकर्ता सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ऋषि कुमार शर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन चन्द्र देव राम उप प्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डा0 रेखा, श्रीमती गीता प्रकाश, श्रीमती सुदेश दत्त शर्मा, अखिलेश गोस्वामी, रवि मोहन
एवं रवि शंकर ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

श्रीमती क्षमा शर्मा
श्रीमती सुरेखा पाणंदीकर


MODEL QUESTION PAPER-1&2

PHYSICAL EDUCATION (THEORy)
Time :- 3 hours Class – XII M.M. 70
General Instructions :
a) all questions are compulsory.
b) Question paper carries three parts namely A,B, and C.
c) Answer to any question carrying 2 marks should be in approximately 30 words.
d) Answer to any question carrying 3-4 marks should be in approximately 50-60 words.
e) Answer to any question carrying 6 marks should be in approximately 100 words.

PART A

1- What are the principles of physical fitness development ? 2
2- What is weight training ? What points should be remembered while doing weight
training ? 2
3- What are the component of physical fitness ? 2
4- What is the importance of training in games and sports ? 2
5- What are the advantages of speed development ? 2
6- What are the various methods of warming – up ? 4
7- Games and sports are men’s cultural heritage. Discuss. 4
8- What type of social qualities can be developed by participating in physical
education programmes ? Explain . 6
9- what is physiological fitness ? Give a brief introduction of components of
physiological fitness ? 6

PART B

10- Give description of Rajiv Gandhi khel Ratna award ? 2
11- Answer the following questions on the basis of any one game / sports of
your choice.-
Explain any four terminologies of the game/sports. 2
Four important tournaments of the games/sports 2
Write the name of nay four famous player of games/sports. 2
Describe the history of the games/sports. 3
Discuss the general rules of the games/sports. 3
Explain in detail any six fundamental skills of the games/sports. 6

PART C

12- What are the desirable requirements of living environment. 2
13- What are the causes of Accidents in Home? 2
14- What are the requirements of successful marries life? 2
15- What are the resons for the occurrence of injuries in sports/ 2
16- what is strain ? What are the signs and symptoms of a strain? How should a
strain betreated? 3
17- What is Diaster? What factor cause disasters? 3
18- What should be the role of parents in healthy growth and development of child?

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>


MODEL QUESTION PAPER -2
PHYSICAL EDUCATION (THEORY)

Time :- 3 hours Class – XII M.M. 70
II- Paper
General Instructions :
all questions are compulsory.
Question paper carries three parts namely A,B, and C.
Answer to any question carrying 2 marks should be in approximately 30 words.
Answer to any question carrying 3-4 marks should be in approximately 50-60 words.
Answer to any question carrying 6 marks should be in approximately 100 words.

PART A

1) What is the importance of physical fitness?
2) What are the advantages of doing circuit training method? 2
3) What is the aerobic activities? What are the beneficial effects of cycling? 2
4) What is the importance of limbering down in games and sports? 2
5) What is the meaning and importance of sociology in physical education? 2
6) How can the quality of sport man ship be developed through games and sports? 4
7) What is role of pace running for developing speed and endurance? 4
8) Name the factors affecting Physical fitness and wellness. What is their contribution in physical fitness and wellness? 6
9) What is the importance of burning up in games and sports and write the method of burning up. 6


PART B

10) Arjuna Award in sports? What is given in these awards to the sportsman? 2
11) Answer the following questions on the basis of any games/sports of your choice.
1. Name any fore importanent tournament of the games/sports. 2
2. Write note on any two national award winning players of the game and sporsts.2
3. Explain any four terminologies of the games and sports. 2
4. Write the history of the game and sports. 3
5. Write the general rules of the game and sports. 3
6. Explain any six fundamental skills of the game and sport. 6

PART C

12) What are the essential elements of healthful environment? 2
13) Our drinki9ng water has become a Killer Drink discuss. 2
14) What measures can help in reducing the problems of Floods? 2
15) Give an introduction of the characteristics of Adolescents. 2
16) What precautionary measures can be taken to prevent sports injuries in general? 3
17) Define family and threw light on its functions in society. 3
18) What type of Cure in needed during pregnancy and what type of problems can pre-marital sex create? 6
>...>......................................................................

S. K. MAURYA P E T
K V HAZRATPUR