Thursday, March 29, 2007

तत्परता-कार्यक्रम(कक्षा एक)

1- विद्यालय के परिवेश से परिचित कराना ।
2- विद्यालय में उपलब्ध जरूरी सुविधाओं की जानकारी ।
3- भोजन आदि करने के सुचारू रूप की जानकारी ।
4- अभिभावकों के लिए भोजनादि सम्बन्धित उचित दिशा- निर्देश ।
5- पानी की बोतल लेकर आने का सुझाव ।
6- विद्यालय समय से आना ।
7- उचित गणवेश की जानकारी ।
8- नियमित दिनचर्या की जानकारी।
9- विद्यार्थियों में सहयोग-भावना का विकास ।
10- परस्पर सकारात्मक दृष्टिकोण ।